आर्म्स एक्ट का सात महिने से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

हथियार बेचने का था आरोप

जोधपुर,आर्म्स एक्ट का सात महिने से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार। शहर की सूरसागर पुलिस ने आर्म्स एक्ट केस में सात महिनों से फरार चल रहे टॉप टेन में शुमार अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक संजीव स्वामी ने बताया कि मथानिया के अगुणा बेरा स्कूल के पास रहने वाले पप्पूराम उर्फ प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश माली को गिरफ्तार किया गया है। 21 मई 23 को आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त कुलदीप सिंह से एक पिस्टल मय एक कारतूस,दीपक उर्फ दीपू से दो कारतूस बरामद किए थे। इन लोगों ने अवैध हथियार पप्पूराम उर्फ प्रकाश से खरीद करना बताया था। मगर वह पिछले सात महिने से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

आरोपी मथानिया थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ टॉप टेन में शुमार था। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई राजेंद्रसिंह, कांस्टेबल मनीष एवं राजेंद्र को शामिल किया गया। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews