Doordrishti News Logo

चैत्र नवरात्र से हिन्दू नववर्ष संवत 2080 का आगाज

  • सुबह मंदिरों और फिर घरघर हुई घट स्थापना
  • मेहरागढ़ में आईडी के साथ दर्शन

जोधपुर,भारतीय नववर्ष संवत 2080 का आगाज बुधवार को चैत्र नवरात्र के साथ हो गया। चैत्र नवरात्र पर बुधवार की सुबह जहां मंदिरों में अलसुबह घट स्थापना की गई, वहीं सुबह 11 से 12.30 के बीच में घर घर घट स्थापना की गई। बुधवार को लोगों के भाळ पर तिलक लगाने के साथ मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवया गया। शहर में जगह जगह शीतल पेय शरबत की स्टालें लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें- इधर घोषणा उधर हाथों हाथ आदेश जारी

मां शारदा की स्तुति और विशेष पूजा अर्चना के लिए नवरात्र का आगाज बुधवार को हुआ। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन रहेंगे। सुबह साढ़े छह बजे शहर के देवी मंदिरों में घट स्थापना की गई। घरों 11 बजे से घट स्थापना हुई। मां दुर्गा या शारदा की पूजा अर्चना के साथ कई लोग व्रतोपवास भी कर रहे हैं। शहर में भारतीय नववर्ष संवत 2080 के आगमन के लिए घर-घर दीपदान होगा। घरों को दीपकों की रोशनी से सजाया जाएगा। नववर्ष महोत्सव समिति की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया है। शहर में नवरात्र के साथ देवी मंदिरों में दर्शनार्थ व्यवस्थाएं की गई हैं।

मेहरानगढ़ में मां के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को आईडी देखकर एंट्री दी गई। मंदिर के द्वारा सुबह पांच से सायं पांच बजे तक खुले रहेंगे। सीसीटीवी से पूरे परिसर की निगरानी रखी जा रही है। पॉलीथिन बैग में प्रसाद लाने की भी मनाही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews