राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राजभाषा अधिकारी शिवचरण बैरवा ने बताया कि हिंदी में कामकाज को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजभाषा पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार को आयोजित ‘देश की प्रगति में रेलवे का योगदान’ विषयक हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के 35 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता का परिणाम 28 सितंबर को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में घोषित किया जाएगा जिसके तहत प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता कर्मचारियों को क्रमशः1000,800 व 500 रुपए का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय द्वारा प्रदान किया जाएगा। पखवाड़ा के तहत 19 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे मंडल कार्यालय में हिंदी टिप्पण व आलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews