जोधपुर राजस्थान उच्च न्यायालय ने सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट (आरजेएस) के 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगी। ऑनलाइन भुगतान जमा कराने की अंतिम तिथि 1 सितंबर निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 के 89 व 2021 के 31 खाली पदों पर भर्ती की जा रही है।

दोनों साल के कुल 120 पदों में से 49 पद सामान्य वर्ग के, एससी वर्ग के 18, एसटी के 13, ओबीसी के 24, ईडब्ल्यूएस के 11 व एमबीसी वर्ग के 5 पद आरक्षित रखे गए हैं। इसके अलावा दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के 5 पद रखे गए हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का लॉ में ग्रेजुएट होना जरूरी है। लॉ ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाला छात्र भी अगर अर्हता पूरी करता है तो आवेदन कर सकेगा, लेकिन मुख्य परीक्षा से पूर्व उसके पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए।

प्रत्येक अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी भाषा तथा राजस्थानी बोलियों व सामाजिक रूढिय़ों का ज्ञान होना चाहिए। आवेदक 1 जनवरी 2022 को कम से कम 21 साल की आयु तथा 40 साल की आयु पूरी किया नहीं होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं महिला के मामले में ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़े – 15 एडी बेकरी के तीन मंजिला भवन में टॉप फ्लोर पर लगी आग

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews