ग्रामीण इलाकों में जमकर मेघमल्हार
पश्चिमी विक्षोभ लाया मानसून सा मौसम
जोधपुर,प्रदेश पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन दिनों से बना हुआ है। लगातार बादल बारिश से खेत खलिहानों में पानी भरने लगा है। इधर सोमवार को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जोधपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना होने के साथ फिजां में ठंडक घुल गई। दिन में चलने वाली एसी कूलर बंद करने पड़े हैं। आगामी चार दिन तक इसी तरह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से बादल बारिश का दौर बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जारी कर रखी है। देश के भी कई हिस्सों में मौसम विभाग की तरफ से यलो,ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है।
शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को बारिश हुई। भोपालगढ़ के रजलानी गांव व आस पास 1 घंटे तक जम कर बादल बरसे और ओले गिरे। 1 घंटे तक बरसात व ओले से खेतों में पानी भर गया। हालांकि भोपालगढ़ तहसील में इतनी बरसात नहीं हुई। नागौर से सटे गांवों में बरसात का दौर तेज चला।
ये भी पढ़ें- मीडिया कर्मियों के लिए सूचना केंद्र में 4-5 मई को लगेगा शिविर
दोपहर में तेज गर्जना और बारिश
शहर में दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। भदवासिया क्षेत्र में 15 से 20 मिनट हल्की बरसात के बाद फिर धूप निकल आई। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अप्रैल की तरह मई माह की शुरुआत भी बदले मौसम के साथ हुई। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश आगामी में 5 मई तक का आंधी बारिश का अलर्ट है। मंगलवार से एक नया विक्षोभ सक्रिय होगा।
पारा गिरने से ठंडक का अहसास
इधर बादलों के साथ हवाएं ठंडी होने से दिन की तेज धूप में भी गर्मी का अहसास नहीं हो रहा और शाम में हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है। लोगों ने घरों में एसी कूलर भी शुरू नहीं किए। पिछले दिनों में जहां 37 डिग्री तापमान था वहां अधिकतम पारा 32 डिग्री है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews