टिहरी गढ़वाल में बारिश से भारी तबाही,पहाड़ी दरकने से पूरा गांव दबा मलबे में
खतरे को भांप कर प्रशासन ने पहले ही गांव कर दिया था खाली
देहरादून,टिहरी गढ़वाल में बारिश से भारी तबाही,पहाड़ी दरकने से पूरा गांव दबा मलबे में। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में प्राकृतिक आपदा का कहर बदस्तूर जारी है,भारी बारिश के बाद उत्तराखंड में जगह- जगह भूस्खलन होने से एक ओर सड़कें बंद हैं तो वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर पहाड़ी दरकने से जान माल का भी बड़ा नुकसान हुआ है। टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र में पहाड़ी से आए सैलाब से पूरा गांव तवाह हो गया।
गनीमत यह रही कि समय रहते प्रशासन ने पूरे गांव को खाली करवा दिया था। इस आपदा में जनहानि तो नहीं हुई लेकिन गांव के कई घर मलबे से जमीन दोज हो गए। तबाही का ऐसा मंजर देख गांव वाले सिहर उठे। जिसने भी यह मंजर देखा उसकी आह निकल गई। इस त्रासदी का शिकार तिनगढ़ गांव हुआ है, जहां दर्जनों मकान मालवे के नीचे दबकर अस्तित्व विहीन हो गए।