हृदय रोग एवं बीपी निःशुल्क जांच शिविर रविवार को

जोधपुर,हृदय रोग एवं बीपी निःशुल्क जांच शिविर रविवार को।हृदय रोगियों एवं उच्च रक्तचाप के रोगियों की बढ़ती संख्या,नशे से होने वाले दुष्परिणामों और अकाल मृत्यु के कारणों के दृष्टिगत आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोल फाउंडेशन द्वारा राईकाबाग बैंक कॉलोनी स्थित किंग्स हॉस्पिटल में रविवार 3 दिसंबर को प्रात: 9 बजे से 12:00 बजे तक हृदय रोग एवं बीपी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – मतगणना रविवार,3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से होगी शुरू 

इस निःशुल्क जांच शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.सिद्धार्थ राज लोढा हृदय रोगों से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारियां देंगे। सोल फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ.संगीता लोढ़ा ने बताया कि इस जांच शिविर में ईसीजी एवं ब्लड शूगर की जांच निःशुल्क की जाएगी और अन्य जांचें लागत मूल्य और रियायती दरों पर की जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews