प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने वीसी से जानी जोधपुर की वैक्सीनेशन अभियान की पूर्व तैयारियां
जोधपुर, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने वीसी के माध्यम से जोधपुर में कोविड वेक्सीनेशन पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। प्रमुख शासन सचिव ने जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह से कोविड वेक्सीनेशन की पूर्व तैयारियों की जानकारी ली। प्रमुख शासन सचिव ने वीसी में कहा कि प्रथम फेज में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कोरोना वॅारियर्स को कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए हैल्थ वर्कर्स का पूरा डेटा संग्रह कर अपलोड करने की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय व ब्लॅाक स्तरीय अधिकारियों को कहा कि वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर का चयन कर उसे चिन्हित करने व प्रशिक्षण आदि की तैयारियों के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रथम फेज में स्वास्थ्य कार्मिको का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने इसके लिए सरकारी व निजी अस्पतालों का चयन पोर्टल पर अपलोड करने, शीत श्रृंखला प्रबंधन व सुपरविजन आदि के निर्देश दिए। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने वीसी में प्रमुख शासन सचिव को जोधपुर में वैक्सीनेशन पूर्व तैयारियों की प्रबंधन की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड वैक्सीन के स्टोरेज व प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय व जिला वैक्सीन स्टोरेज के लिए आवश्यक तैयारियंा कर कोल्ड चेन के उपयोगी संस्थानों को सुदृढ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन के डेटा संधारण के लिए कोविड पोर्टल अपलोड के लिए आईटी सेल का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के बारे में सही व सार्थक जानकारी देने व भ्रामक प्रचार को रोकने के लिए आईईसी सेल का गठन कर आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। वीसी में सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने वैक्सीनेशन पूर्व तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन स्टोरेज से वैक्सीनेशन प्रबंधन व परिवहन के लिए अतिरिक्त कार्मिकों का चयन व अतिरिक्त वाहन चालकों को भी चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि जिले के निजी अस्पतालों के साथ समन्वय के लिए बैठक कर आगामी रणनीति बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।