डराने-धमकाने के लिए रखता था देशी पिस्टल पकड़ा गया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डराने-धमकाने के लिए रखता था देशी पिस्टल पकड़ा गया। शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल मय मैग्जीन बरामद की है।
थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि झालामण्ड मोती मार्केट चौराहा के पास एक लड़के को दस्तयाब किया गया जिसके पास एक अवैध देशी पिस्टल मय मैग्जीन पाई गई, जिस पर कार्रवाई कर दस्तायबशुदा अभियुक्त सावलता कल्ला पुलिस थाना रोहिट जिला पाली निवासी विष्णु राव पुत्र जीवाराम को दस्तयाब कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
पांच करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर कारोबारी से 7.5 लाख रुपए ठगे
अभियुक्त पूर्व में भी मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने की वारदात पहले कर चुका है। अभियुक्त विष्णु राव आदतन बदमाश प्रवृति का है जो शौक मौज व डराने-धमकाने के लिए अवैध हथियार रखना पाया गया है।