Doordrishti News Logo

छह माह पहले जिस मालिक के पास काम किया,उसी की जीप को चुरा ले गया

  • सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया वाहन चोर
  • गाड़ी बरामद

जोधपुर,(दूरदृष्टी न्यूज)छह माह पहले जिस मालिक के पास काम किया,उसी की जीप को चुरा ले गया। मथानिया के बालरवा स्थित नागेश्वर नगर में 25 दिसम्बर की रात को एक जीप चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जीप चोर को अब गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जीप मालिक के पास में छह महिने पहले नौकरी करता था। उसे फैक्ट्री और घर के बारे में सब जानकारी थी। आरोपी से जीप को जब्त किया गया है।

इसे अवश्य पढ़िएगा – नववर्ष के जश्र में शराब पीकर हुड़दंग नहीं करें,आप कैमरों की नजर में रहेंगे

थाना प्रभारी एसआई चंद्रकिशोर ने बताया कि नागेश्वर नगर बालरवा निवासी नेमाराम माली की तरफ से 26 दिसम्बर को रिपोर्ट दी गई थी। उसकी मेजर जीप 25 दिसम्बर की रात को चोरी हो गई। जीप की चाबी उसी में रखी हुई थी। कोई शख्स उसे चुरो गया। इस पर पुलिस की एक टीम एएसआई बंशीलाल,सदाराम, कांस्टेबल प्रेमराज,रमेश,लेखराज की गठित कर सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया।

एसआई चंद्रकिशोर ने बताया कि प्रकरण में अब उत्तरप्रदेश के कन्नौज स्थित तिरबा गदनापुर निवासी गौतम दुबे पुत्र दिवाकर दुबे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी परिवादी के फैक्ट्री में छह महिने पहले काम करता था। बाद में वह नावां नमक फैक्ट्री काम पर लग गया था।