बैंक अधिकारी बनकर झांसा दिया, पुलिस ने रिफण्ड कराई राशि

साइबर फ्रॉड

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। बैंक अधिकारी बनकर झांसा दिया, पुलिस ने रिफण्ड कराई राशि। जिले की ग्रामीण पुलिस ने एक पीडि़त से हुई साइबर ठगी के रुपयों को उसे रिफण्ड कराए। शातिर ने बैंक अधिकारी बनकर ठगी का शिकार बनाया था।

इसे जरूर पढ़ें – नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे,राज्य सरकार का जताया आभार

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी दिलखुश कच्छावाह,निवासी पीपाड़ शहर से बैंक अधिकारी बन क्रेडिट कॉर्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर फ्रॉडस्टर द्वारा 48,649 रुपयेे का फ्रॉड कर लिया गया।

परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित साइबर सैल द्वारा संबंधित बैंक/वॉलेट से संपर्क कर 48,649 रुपयेे की पूर्ण राशि होल्ड करवाकर परिवादी के खाते में वापिस रिफण्ड कराई गई।