hawala-worth-rs-45-40-lakh-recovered-one-arrested

हवाला का 45.40 लाख रूपया बरामद,एक गिरफ्तार

जोधपुर,जिला पश्चिम की स्पेशल टीम और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने हरि नगर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से हवाला कारोबार के 45.40 लाख रूपए जब्त किए हैं। रूपयों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर रूपयों को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त कर लिया गया है, पड़ताल जारी है।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि डीएसटी पश्चिम के प्रभारी एसआई मनोज कुमार को मुखबिरी सूचना मिली कि मकान नंबर 236 हरि नगर में एक व्यक्ति के पास में बड़ी मात्रा में हवाला का रूपया आया है। इस पर पुलिस की टीम ने डीएसटी के साथ मिलकर वहां पर रेड दी। तब एक व्यक्ति घर से बाहर बैग लेकर आते दिखा। इस पर बैग के बारे में पूछने पर इसमें कितना रूपया है इस बारे में अनभिज्ञता जता दी। पुलिस ने रूपयों का गिना तो वह 45.40 लाख निकले। वह रूपयों के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया इस पर रूपए सीआरपीसी की धारा 102 मेंं जब्त कर लिए गए।

मौके पर मिले व्यक्ति भीलवाड़ा के सुहाना हाल मकान नंबर 236 हरि नगर निवासी धर्मदास उर्फ राहुल पुत्र नारायण दास को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम में डीएसटी के प्रभारी मनोज कुमार के अलावा साइबर सैल के हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी, हैडकांस्टेबल बजरंग सिंह, कांस्टेबल सुरेश विश्रोई, बलवीर, दिनेश, फरसाराम एवं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के एएसआई परसराम, हैडकांस्टेबल अरविंद कुमार,कांस्टेबल अशोक,ओमप्रकाश एवं नरपतसिंह शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews