जोधपुर, बाईजी का तालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हर अमावस्या की भांति इस बार मौनी अमावस्या को पण्डित वीरेंद्र भाकरेचा, मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, सचिव मास्टर रामदयाल धामू, सहसचिव भेराराम आसदेव,
सांस्कृतिक व प्रचार मंत्री पंकज जायलवाल और प्रचार मंत्री भीयाराम सलूण ने सामूहिक रूप से हवन किया। हवन के दौरान मंत्रोच्चार के साथ आहूतियां देते हुए श्री विश्वकर्मा भगवान से विश्व कल्याण और सभी के सुखद स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई।