रिमझिम बारिश में शहर के शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव
सावन का पहला सोमवार
जोधपुर,रिमझिम बारिश में शहर के शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव।
सावन के पहले सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का हुजूूम उमड़ पड़ा। मंदिरों में सुबह से ही भगवान शिव के जैकारे गूंजते रहे। भगवान शिव का आज इंद्र देव ने भी रिमझिम बारिश से अभिषेक किया। कई लोगों ने आज सावन के प्रथम सोमवार पर व्रत रखा। भगवान भोलेनाथ का विभिन्न तरीकों से अभिषेक किया गया। पंचामृत के साथ ही दूध,दही,चावल चढ़ाकर अर्ध्य दिया गया।
ये भी पढ़ें- सावन के पहले सोमवार को देवस्थान विभाग ने कराया पब्लिक पार्क शिव मंदिर में रूद्राभिषेक
शहर के प्राचीन मंदिर अचलनाथ मंदिर,तारघर स्थित दूरसंचारेश्वर महादेव,पब्लिक पार्क स्थित शिव मंदिर,रातानाडा शिव मंदिर,गूंदेश्वर महादेव,कायलाना स्थित महादेव मंदिर, पीपलेश्वर महादेव,चौपासनी 20-ई सेक्टर आदर्श नगर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सहित कई शिवमंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जैकारे गूंजते रहे। लोगों ने भगवान शिव का जल, दूध,तिल,चावल सहित पंचामृतों से अभिषेक किया। विवाहितों से लेकर अविवाहित और बच्चों से लेकर बड़ों तक ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। शिवमंदिरों में आज जल और दूध की धाराएं बह निकलीं।
प्रथम सोमवार होने से विवाहितों के साथ ही कुंवारे लडक़ों और लड़कियों ने आज व्रत रखा।
ये भी पढ़ें- वर्षा की फुहारों में पूरे राज्य से प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चे
इस बार सावन अधिक मास होने से आठ सोमवार हैं। आज पहले सोमवार पर भगवान इंद्र की मेहर भी बनी रही। आज ही कई स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।
ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के तत्ववाधान में आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल डॉ दिलीप कछवाहा के सानिध्य में पौधारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर को हरा भरा बनाने और पर्यावरण को बचाने के लिए ग्लोबल रिलीफ सोसायटी पिछले लंबे समय से श्रावण मास से पौधरोपण महाअभियान कार्यक्रम चलाती है। एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल डॉ दिलीप कछवाहा, अतिरक्त प्रिंसिपल डॉ योगीराज जोशी,डॉ रंजना देसाई कार्यक्रम प्रभारी नरेश सुराणा के सानिध्य में पौधारोपण महाअभियान का आगाज हुआ। कार्यक्रम में निर्मल माथुर,नीता खटोड़,आईसी मेहता,गिरीश शारदा, जगदीश तंवर आदि मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews