Doordrishti News Logo

जोधपुर, टाईगर्स एनजीओ द्वारा रविवार को कुड़ी भगतासनी स्थित मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास गृह में विमंदित बच्चों के साथ समय व्यतीत किया संस्था के जिलाध्यक्ष कृष्ण राठौड़ जंजीला ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा ताजे फलों से फ्रूट चाट बना कर सभी बच्चों को खिलाई और बच्चों ने डांस व सिंगिंग की, सचिव घनश्याम वैष्णव ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों द्वारा इन बच्चो के लिए बिस्किट, चॉकलेट व चिप्स के पैकेट उनके संरक्षक पुनर्वास गृह को दिए। कार्यक्रम के दौरान जिला संरक्षण केएल जगत्यानी, जिला कोषाध्यक्ष रीतेश हिरानी, कुसुम सैन, राकेश प्रजापत, सुरेंद्र मेवाड़ा,धीरेंद्र तालनिया,अंजू , मीनाक्षी भाटी, देवयानी, अजित शर्मा, कुलदीप सिंह, चाँद कंवर, विनोद मेवाड़ा, चंद्र प्रकाश मिश्रा, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने विमंदित बच्चो के संरक्षक से इनके रखरखाव व दैनिक कार्यो में आने वाली समस्याओं को जानने का प्रयास किया ताकि इन बच्चों को समाज में स्थापित करने के लिए टाईगर्स एनजीओ द्वारा आवश्यक प्रयास किये जा सकें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: