वैशाली टाउन शिप में मनाया हनुमान जन्मोत्सव

जोधपुर,हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर वैशाली टाउन शिप में चिरंजीवी बालाजी के लिए केक काटा और सुंदर काण्ड पाठ किया गया। प्रवक्ता अनिल पुरोहित ने बताया कि इससे पूर्व बीजे पी के जगत नारायण जोशी,पूर्व विधायक मलखानसिंह,अजीत पुरोहित, ई.नरेश पुरोहित ने हनुमानजी की पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़िए- 4 जोड़ी रेलसेवाओं का पोकरण स्टेशन पर ठहराव

ज्ञानेश्वर पुरोहित ने बताया कि संपूर्ण वैशाली टाउनशिप से बच्चों के नेतृत्व में महिला पुरुषों ने पूरे मनोयोग व श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान के लिए घेवर का केक काटा,सुंदर काण्ड,राम चालीसा और आरती की गई। लक्ष्मण ने बताया कि पाठ के अंत में प्रसादी वितरित की गई। आगामी दिनों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार किया गया।

यहां से एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews