दस दिन पहले लगाया फंदा, अब हुई मौत
जोधपुर, शहर के निकट सांगरिया स्थित पटेल नगर में रहने वाली एक महिला ने दस दिन पहले अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। वह दस दिनों से एम्स अस्पताल में जीवन मृत्यु से संघर्ष करती रही। अब इसकी मौत हो गई। बासनी पुलिस ने रिश्तेदार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया। शव कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के पादूकलां हाल सांगरिया स्थित पटेल नगर में रहने वाली पुष्पा देवी पत्नी देवाराम ने 21 अप्रैल को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। इस पर परिजन ने उसे फंदे से उतार कर एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर वह अब चल बसी। इस बारे में उसके रिश्तेदार घेवराज की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews