- नशीली शिकंजी पिलाकर लूटने का आरोप
- इंटरनेट कॉल से व्यापारी को धमकाया
जोधपुर, शहर के निकट बोरानाडा के पाल गांव की नई बस्ती में हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी का दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के साथ ही पचास लाख रुपए मांगे गए। इतना ही नहीं, उससे 5 लाख रुपए ऐंठकर 25 लाख रुपए के चेक ले लिए। पीडि़त ने सात दिन बाद बोरानाडा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस प्रकरण में आज दो पुरूषों सहित महिला को गिरफ्तार कर लिया। इंटनरेट कॉलिंग कर धमकियां दी गई।
बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी की रिपोर्ट पर महिला व उसकी पुत्री सहित चार जनों के खिलाफ बंधक बनाने, डरा-धमकाकर पांच लाख रुपए वसूलने व 25 लाख रुपए के चेक लेने का मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि कार चालक की धर्म बहन से उसकी जान-पहचान थी। कार चालक ने धर्म बहन के मध्यप्रदेश होने की वजह से पुत्री का ध्यान रखने का आग्रह किया। 11 अगस्त को धर्म बहन की पुत्री ने रुपए व खाना न होने का बताया। व्यवसायी ने उसे सांगरिया फांटा बुलाया, जहां धर्म बहन की पुत्री व उसकी सहेली आई।
व्यवसायी ने उन्हें नमकीन दिलाकर भेज दिया। बार-बार फोन करने पर व्यवसायी देर रात खाना लेकर युवती के घर गया, जहां उसे नशीली शिकंजी पिलाई गई। जिससे वह बेहोश हो गया। होश आने पर उसके कपड़े खुले मिले। पास ही दोनों युवतियां नग्न हालत में दिखी। धर्म बहन व एक युवक उसके वीडियो बना रहे थे। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने को लेकर डराने- धमकाने लगे। फिर उससे पचास लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने उसके कार चालक को भी बुला लिया और फिर तीस लाख रुपए वसूलने पर आ गए। आरोपियों ने उसे रातभर कमरे में बंद रखा। दूसरे दिन व्यवसायी ने एक अन्य हैण्डीक्राफ्ट से वर्क ऑर्डर के तहत पांच लाख रुपए अग्रिम लेकर आरोपियों को दिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
इसके बाद आरोपियों ने शेष 25 लाख रुपए एक महीने में देने के लिए हस्ताक्षरशुदा तीन चेक ले लिए और 25 लाख रुपए उधार लेने का एग्रीमेंट बनवाकर छोड़ा। वारदात के बाद से उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। पीडि़त ने घर वालों को अवगत कराया और एफआइआर दर्ज कराई।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि प्रकरण में तीन अभियुक्तों नई बस्ती पाल निवासी कीर्ति मेघवाल पत्नी मंगलाराम, नाथडाऊ देचू हाल भीलों की ढाणी पाल निवासी सुमेरराम और बाड़मेर मंडली निवासी फतेह खां पुत्र नूरे खां को गिरफ्तार कर लिया गया। फतेह खां और सुमेरराम शातिर अपराधी हैं। पुलिस ने कीर्ति मेघवाल और फतेह खां को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। सुमेरराम को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के चेक, फर्जी दस्तावेज के साथ मल्टीमीडिया मोबाइल भी जब्त किया है। नग्र वीडियो वेब को भी कब्जे किया गया है। अग्रिम अनुसंधान के साथ ही दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढें – सांसद चौधरी ने किया भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews