मुनीम को ऑफ व ऑनलाइन का पूरा कारोबार सौंपा,लाखों का गबन कर बैठा
जोधपुर,शहर के बोरानाडा इलाके में फूड प्रोडक्ट का कारोबार करने वाले एक व्यापारी ने अपने मुनीम पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए बोरानाडा थाने में केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि उसने लाखों की धोखाधड़ी की है। मगर कितने की धोखाधड़ी हुई इस बारे में खुलासा नहीं कर पाया। पुलिस ने इसमें अब अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया है।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि बस स्टेण्ड बोरानाडा के पास में रहने वाले रामाराम पुत्र भंवरलाल गोदारा की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
ये भी पढ़ें- सिंधी वेलफेयर सोसायटी का 22वां रक्तदान शिविर,627 युवाओं ने किया रक्तदान
इसमें बताया कि वह बाणमाता फूड प्रोडक्ट का प्रोपराइटर है।उसने अपने बिजनैस के लिए ऑफ एवं Jकिया गया है। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि प्रकरण को धोखाधड़ी में दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। परिवादी अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रकम को नहीं बता पा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews