जिला उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
जोधपुर, भाजपा प्रदेश नेतृत्व के कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के सानिध्य में कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर भाजपा के सभी मण्डलों में सरकार के खिलाफ प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई और मण्डल प्रतिनिधियों द्वारा जिला उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जोशी ने विभिन्न मण्डलों का जायजा लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो पर गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जोशीले नारे लगाए।
विभिन्न मण्डलों का दौरे में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, देवेन्द्र सालेचा, उप महापौर किशन लढ्ढा, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री इन्द्रा राजपुरोहित द्वारा मण्डल अध्यक्षों के साथ जिला उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, मुकेश कुमार कलाल रामचन्द्र ग्रवा को विधानसभा वार ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जोशी ने ज्ञापन का हवाला देते हुए बताया कि गहलोत सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों और कृत्यों के संबंध में राज्यपाल का इस ओर ध्यान आकर्षित करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है। पुलिस अपना इकबाल खो चुकी है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राज्य में पहली बार संगठित अपराध अपनी जड़ें पसार चुका है।
राज्य में महिलाओं के साथ अपराध, बलात्कार की घटनाएं, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं निरन्तर बढ़ रही हैं। राज्य में बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आम आदमी के लिए महीने का बिजली बिल चुकाना भारी हो गया है। राज्य में बाजरे की पैदावार बड़ी संख्या में होती है केंद्र द्वारा बाजरे की एमएसपी निर्धारित होने के बावजूद राज्य में बाजरे की खरीद नहीं की गई, जबकि पड़ोसी राज्यों में बाजरे की सरकारी खरीद की गई।
जोशी ने कहा कि जोधपुर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का गृह जिला है यहां पर भी कानून व्यवस्था पूर्णरूप से विफल है। शहर में नकबजनी, सेंधमारी एवं सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग होना आम बात हो चुकी है। अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। लगता है कि प्रशासन और सरकार अपराधियों के समाने आत्म समर्पण कर चुकी है। आमजन में भय एवं असुरक्षा का वातावरण है। जोधपुर के तमाम चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं, जिससे आमजन परेशान है।
ज्ञापन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जनसरोकार की प्रतिबद्धता को प्रकट करते हुए राज्य के विपक्षी दल की हैसियत से मुख्यमंत्री का ध्यान जनविरोधी निर्णयों में रत राज्य सरकार के कुकृत्यों की ओर आकर्षित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। ज्ञापन देने के क्रम में खाण्डाफलसा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी के नेतृत्व में जालोरी गेट चौराहे पर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें भाजपा प्रदेश ग्रन्थालय निर्माण प्रकल्प प्रमुख राजेन्द्र बोराणा, सुरेश जोशी, लक्ष्मी नारायण सोलंकी, मदन बोराणा, मनीष पुरोहित, गीता भाटी मौजूद थे। त्रिपोलिया मण्डल अध्यक्ष भुपेन्द्र राज सिंघवी द्वारा नई सड़क तक चौराहा पर शिवकुमार सोनी, डा. संगीता सोलंकी, रफीक लोहार, गुरूप्रकाश रांकावत, उमर चौहान, संजू व्यास, रातानाडा मण्डल अध्यक्ष माधोसिंह परिहार के नेतृत्व में भास्कर चौराहा पर प्रदर्शन किया गया तथा ज्ञापन देने के क्रम में मुकेश लोढा, रामस्वरूप प्रजापत, अमरसिंह प्रजापत, अल्का थामेत, रमेश भाटी, दीपक कण्डारा, संजय चंदीरमानी, राजेश लोहिया, शंकरलाल जांगिड़ मौजुद थे।
शास्त्री नगर मण्डल अध्यक्ष राकेश बागरेचा द्वारा देवनारायण मन्दिर से विरोध प्रदर्शन किया गया तथा ज्ञापन देने की श्रृंखला में देवेन्द्र सालेचा, वरूण धाणदिया, राजेन्द्र राठी, अशोक बाहेती, कैलाश गौड़, शोभित राठी, चन्द्रशेखर प्रजापत, श्याम मेघवाल मौजूद थे।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में सूरसागर मण्डल अध्यक्ष ताराचंद गहलोत द्वारा शहीद राजाराम सर्किल पर प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन देने के क्रम में प्रतिपाल सिंह वालेचा, महेन्द्र तंवर, काशीराम भाटी, धीरज सोलंकी, लीलाधर मेघवाल, कुसुम लता मौजूद थे। प्रताप नगर मण्डल में मण्डल महामंत्री जगदीश परिहार द्वारा प्रताप नगर टेम्पो स्टेण्ड से आखलिया चौराहा तक गणेश बिजाणी, देवेन्द्र शर्मा, सुनिल व्यास, पुरूषोतम आचार्य, दलपत वैष्णव, महेन्द्र सरगरा, अजय जोशी, महेश पारीक, राजेश श्रीमाली, रमेश डाबी द्वारा हल्लाबोल कार्यक्रम किया गया।
चौपासनी मण्डल अध्यक्ष ललित पारवानी द्वारा सिंधू महल पर हुकमसिंह इन्दा, नरेन्द्र फितानी, सीमा माथुर, संजय मेवाड़ा, पायल जामनानी, राजू संभवानी, रेखा पंवार ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मसूरिया मण्डल अध्यक्ष श्यामसुन्दर गौड़ द्वारा 12वीं रोड़ चैराहा पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार की कमी आम जनता को जागरूक करने का काम किया गया एवं ज्ञापन देने की श्रृंखला में किशन लढ्ढा, इन्द्रा राजपुरोहित राजेन्द्र बोहरा, शशिप्रकाश प्रजापत, रामकिशोर गहलोत, विमला गहलोत, कन्हैयालाल पारीक, लक्ष्मण सुथार, कैलाश मुथा, अमरलाल वर्गी, अनिल गट्टानी, प्रमिला, मंजुर अली मौजूद थे।
सरदारपुरा विधानसभा में महामन्दिर मण्डल अध्यक्ष मनीष परिहार द्वारा महामन्दिर चौराहा पर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा ज्ञापन देने के लिये भंवर प्रजापत, संतोष भाटी, उम्मेद छंगाणी, धनराज मकवाना, प्रहलाद बजाज मौजुद थे।
पावटा मण्डल अध्यक्ष सुनिल भाटी द्वारा नागौरी गेट से पावटा सर्किल पर पर हल्ला बोल किया गया एवं राजेन्द्र सिंह टाक, जगदीश नायक, कैलाश सांखला शेरसिंह, नरेन्द्र सांसी द्वारा ज्ञापन दिया गया। राइकाबाग मण्डल अध्यक्ष भवानी प्रताप सिंह शेखावत द्वारा रसाला पुलिया क्षेत्र पर कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी की गई। तत्पश्चात वहां से विजयलक्ष्मी नाथ, चैनसिंह इन्दा, नरेश जाजड़ा, त्रिलोक मेघवाल द्वारा जिला उपखण्ड को ज्ञापन सौंपा गया।
लालसागर मण्डल महामंत्री महेश व्यास द्वारा नृसिंह जी की प्याऊ पर प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन देने में अल्का थामेत, अमित गहलोत, लीलावती भाटी, लक्ष्मण भाटी, सुनिल भाटी, जसवंत देवड़ा, हेम परिहार, पृथ्वीसिंह गहलोत, कुसुम चारण, टीकम कच्छवाह मौजूद थे।