Doordrishti News Logo

गूगल पर नंबर सर्च करना पड़ा भारी, ठग ने खाते में डलवा दिए रुपए

जोधपुर,शहर के महामंदिर रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाले एक युवक को इलेक्ट्रीक गाड़ी खरीदने के लिए गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च करना भारी पड़ गया। नंबर शातिर को लगा और उसने खाते में कुछ किश्तों मेें धीरे धीरे कर 1.47 लाख डलवा दिए। आखिर में 30 हजार और मांगे तब संदेह होने पर रुपए नहीं भेजे। अब पीडि़त ने धोखाधड़ी का केस महामंदिर थाने में दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी 27 जनवरी को हड़ताल पर

थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना में महामंदिर रेलवे स्टेशन के पीछे त्रिभुवन का हत्था ज्ञान भवन के पास रहने वाले प्रतीक गहलोत पुत्र मधुसुदन ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने 31 दिसम्बर को इलेक्ट्रीक गाड़ी खरीद की चाह में गूगल पर नंबर सर्च किए। बाद में ओएलए नाम की कंपनी से संपर्क किया गया। तब किसी शख्स ने गाड़ी मिलने की बात कर उससे अलग अलग किश्तों एवं मद्दों के लिए खाते में रुपए डलवता रहा। कभी 25 सौ, 35 सौ, पचास हजार आदि कर 1.47 लाख डलवा दिए। बाद में शातिर ने 30 हजार रुपए और मांगे तो उसे संदेह हुआ। इसके बाद में ठगी का अहसास हुआ। मगर पीडि़त ने रिपोर्ट अब दर्ज करवाई है। इस बारे में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews