कबीर आश्रम माधोबाग में मनाया जायेगा गुरू पूर्णिमा पर्व

श्रद्वा के साथ किया जायेगा गुरू पूजन

जोधपुर, महन्त ज्योतिषाचार्य सुरजाराम साहेब सत्संग मंडल द्वारा कबीर आश्रम माधोबाग में आश्रम के गादिपति गुरू डॉ रूपचन्ददास के सानिध्य में 13 जुलाई को धूमधाम के साथ गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया जायेगा।

आश्रम के प्रवक्ता इंजि ल़क्ष्मीचन्द धारीवाल ने बताया कि गुरू पूर्णिमा पर्व पर सुबह से भक्तों का आश्रम में आना शुरू हो जायेगा इसके पश्चात आश्रम मेें सभी शिष्यों एवं भक्तजनों द्वारा गुरू चरण पादुका का पूजन किया जायेगा। आश्रम में सतगुरू कबीर साहेब के बीजक पाठ एवं गुरू महिमा के भजनों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर आश्रम को रोशनी से सजाया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews