गुजरात पर्यटकों की बस ने ली बाइक सवार वृद्ध की जान
जोधपुर,शहर के निकट सूरसागर- मंडोर रोड घोड़ाघाटी ढलान पर मंगलवार की रात में गुजरात पर्यटकों की एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पर्यटकों की बस ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मारी थी। ढलान पर बस अनियंत्रित हो गई। सूचना पर मंडोर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
मंडोर पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात को एक बाइक सवार जालोरियों का बास नागौरी गेट निवासी 59 साल का पंकज वैष्ण्व अपनी गाड़ी से सूरसागर-मंडोर रोड स्थित घोड़ाघाटी से निकल रहा था। तब पीछे से आ रही एक गुजरात के पर्यटकों की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पंकज वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews