जोधपुर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की नेशनल ग्रीन को योजना के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ लूणी के अंतर्गत संचालित इको क्लब राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय भटिंडा की गाइड छात्राओं द्वारा प्रभारी गाइडर सरोज घई के निर्देशन में लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर रहते हुए पोस्टर बना बना कर लोगों को पर्यावरण और उसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Guide students made environment conscious through posters

संस्था प्रधान मनीषा यादव के अनुसार विश्व पृथ्वी दिवस की तैयारी में विद्यालय की गाइड सीमा, राधिका, पायल, माया मेघवाल और मोनिका ने धरती को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण, जल संरक्षण और प्रदूषण से जुड़े विषय से संबंधित पोस्टर बनाकर  इंफ्राटेक्नोलॉजी के माध्यम से जागरूक किया।

इस अवसर पर सीओ गाइड सुयश लोढा ने पर्यावरण शिक्षा के प्रति जागरूकता के अपने संदेश में कहा कि हम ज्यादा कुछ नहीं तो इतना तो कर सकते हैं कि पॉलिथीन के उपयोग को सीमित करें और रिसाइकिल प्रक्रिया को बढ़ावा दें।