Doordrishti News Logo

पर्यावरण संरक्षण को ग्रीन हार्टफुलनेस रन आयोजित

जोधपुर,पर्यावरण संरक्षण को ग्रीन हार्टफुलनेस रन आयोजित।जोधपुर में हार्टफुलनेस के तत्वावधान में फिट इंडिया,युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन रविवार को राव जोधा मार्ग पर किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें – गेटकीपर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज गर्ग ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर बिज्जु (कोलायत) के एसडीओ महावीर सिंह जोधा, पर्वतारोही ब्रदर्स तरुण देव और तपन देव सिंह भी उपस्थित थे।

रन की शानदार शुरुआत
4 किलोमीटर की रन का शुभारंभ न्यायाधीश मनोज गर्ग और महावीर सिंह जोधा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस श्रेणी में करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इसके कुछ ही मिनटों बाद 2 किलोमीटर की रन का आयोजन किया गया,जिसमें 424 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस इवेंट में सभी आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी रही,जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में करीब 700 लोग उपस्थिति थे।

ब्रेन एक्सरसाइज और ध्यान सत्र
रन के समापन के बाद,ब्राइटर माइंड्स के तहत एक ब्रेन एक्सरसाइज सत्र आयोजित किया गया। इसके पश्चात हार्टफुलनेस प्रशिक्षिका उषा कलवानी ने प्रतिभागियों को तनावमुक्त ध्यान के अभ्यास की जानकारी दी। ध्यान सत्र में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने इसे एक यादगार अनुभव बताया और अपने अनुभव साझा किए।

विजेताओं का सम्मान
पुरस्कार वितरण समारोह में 4 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में जसवंत सिंह और महिला वर्ग में सुनीता सारस्वत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रताप सिंह राठौड़ और महिला वर्ग में आर्ची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

विशेष सम्मान
कार्यक्रम के दौरान,पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले जोधपुर के प्रख्यात पर्यावरण प्रेमी प्रसन्नपुरी गोस्वामी को हार्टफुलनेस चॉइस अवार्ड से सम्मानित किया गया। गोस्वामी ने मेहरानगढ़ की पहाड़ियों को हरा-भरा बनाए रखने में अनवरत कार्य किया है। इसके अलावा, मनोज ओझा को iहार्टफुलनेस रनिंग स्पिरिट” अवार्ड से नवाजा गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में हार्टफुलनेस राजस्थान के क्षेत्रीय सूत्रधार विकास मोघे और हार्टफुलनेस के ज़ोन प्रभारी दीपक कलवानी भी उपस्थित थे। समारोह ने स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया,जो इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता रही।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026