- साइड का कांच फूटा
- एस्कॉर्ट कर रही कार व डंपर दोनों भागने में सफल
- कार नंबर फर्जी होने का संदेह
जोधपुर, शहर में बजरी माफिया अब भी सक्रिय हैं। अवैध बजरी खनन कर लादे गए डंपर और ट्रकों को शहरी सीमा में घुसने के बाद पुलिस की नाकाबंदी शुरू होती है। एक बार फिर बजरी माफिया पुलिस पर भारी पड़ गया। पांच सात किलोमीटर तक पुलिस को छकाया और फिर डंपर को बीच सड़क़ पर खाली कर भाग निकले। इसमें एक बड़ी बात रही कि उनके साथ एक कार भी एस्कॉर्ट कर चल रही थी। जो पुलिस की गाड़ी को आगे बढऩे में बाधा डाल रही थी।
डंपर चालक ने इस बीच पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी का साइड कांच भी फूट गया। बनाड़ थाने में अब इस बाबत राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। दो दिन पहले ही महामंदिर पुलिस ने अवैध बजरी से भरा डंपर पकड़ऩे के साथ हत्या प्रयास में केस दर्ज किया था।
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि निकटवर्ती बनाड़ रोड सारण नगर में पुलिस ने अवैध बजरी से भरे डंपर का पीछा किया। तब डंपर का चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी को भगाने लगा। इस पर पुलिस उसका पीछा करती रही। तब डंपर के चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे उसका साइड कांच फूट गया। इस बीच अवैध बजरी से भरे डंपर के साथ एक कार भी एस्कॉर्ट करती हुई चल रही थी। तब पुलिस ने उससे आगे निकलने का प्रयास करती तो उसका चालक कभी गाड़ी कों दाएं तो बाएं की तरफ दबा देता।
डंपर चालक को इस दौरान अवैध बजरी डंपर से खाली करने का मौका मिलता गया और उसने सारी बजरी सड़क़ पर उड़ेल डाली। बाद मेें दोनों गाड़ीय़ों का नाकाबंदी करवा रूकवाने का प्रयास किया गया। मगर वे माता का थान और आंगणवा से होते हुए फरार हो गए। घटना में हैडकांस्टेबल सुभाष की तरफ से बनाड़ थाने में राजकार्य में बाधा डाले जाने का केस दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी खोजा ने बताया कि कार पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी नंबर की हो सकती है।जिसकी तस्दीक करवाई जा रही है।
ये भी पढें – हाईकोर्ट ने आरजेएस के लिए मांगे आवेदन, प्रक्रिया 30 से होगी शुरू
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews