• बस का परिचालक किराया ले रहा था
  • घायलों को जोधपुर रैफर किया

जोधपुर, शहर के निकट खेजड़ली के पास में शनिवार की सुबह जोधपुर की तरफ आ रही एक बस को पीछे से डंपर के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में डंपर चालक सहित 12 लोग घायल हो गए। बस का चालक भाग गया। सभी घायलों को उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया। सूचना पर लूणी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डंपर और बस को जब्त कर लिया गया है। बताया गया कि वक्त  घटना बस का कंडक्टर यात्रियों से किराया ले रहा था। लूणी थानाधिकारी शिवसिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी एक बस को शनिवार सुबह खेजड़ली के समीप बजरी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी।

बजरी से भरे डंपर

सड़क़ किनारे खड़ी बस ट्रक की टक्कर से पलट गई। बस में सवार करीब 11 लोग घायल हो गए। खुद डंपर का चालक भी घायल हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि हरियाणा से कुछ लोग सजाड़ा स्थित त्रिलोक भारती मंदिर में दर्शन करने के लिए जोधपुर आए। जोधपुर से उन्होंने एक बस की और यहां से रवाना हुए। खेजड़ली से थोड़ा पहले बस को सड़क़ किनारे खड़ी कर कंडक्टर सभी यात्रियों से टिकट के पैसे ले रहा था। तब पीछे से आए बजरी से भरे एक डंपर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बस पलट गई। बस पलटते ही उसमें कोहराम मच गया।

बजरी से भरे डंपर

बस में फंसे लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों व क्षेत्र के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। बस में करीब 45 लोग सवार था। इनमें से करीब 11 लोगों को चोटें आई। विभिन्न वाहनों से घायलों को जोधपुर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि डंपर चालक सहित 12 लोग घायल हुए है। दुर्घटना के बाद बस का चालक भाग निकला। इसकी तलाश की जा रही है। डंपर चालक का भी एमडीएमएच में उपचार चल रहा है।

ये भी पढें – युवती की इंस्टाग्राम फेेक आईडी बनाकर अश्लील कमेंट

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews