गीता भवन में धूमधाम से मनाया भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
- राधा कृष्ण के स्वरूपों में सजे बालक बालिकाएं बने आकर्षण का केंद्र
- महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी,अचलानंद गिरी और रामस्नेही संत रामप्रसाद का मिला सानिध्य
- बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग और पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश थे विशिष्ट अतिथि
जोधपुर(डीडीन्यूज),गीता भवन में धूमधाम से मनाया भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव। श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा श्रीगीता प्रचार मंडल के सहयोग से गीता भवन में आयोजित भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मध्यरात्रि श्रीकृष्ण जन्म तक चले इस आयोजन में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला। राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के नेत्रहीन कलाकारों और बीएसएफ के जाज बैंड के जवानों ने अपनी विशेष प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राधा कृष्ण बने बाल गोपाल आकर्षण का केंद्र बन पड़े।
इसे भी पढ़ें – आरोपी से मौका तस्दीक कराई, सोमवार को बैंक लोन के बारे जुटाएंगे जानकारी
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि गीता प्रचार मंडल के सचिव राजेश लोढ़ा, कोषाध्यक्ष अमित जैन और कार्यक्रम संयोजक सौरभ लोढ़ा की देखरेख में आयोजित इस कृष्ण जन्मोत्सव में सीमा सुरक्षा बल के आईजी एमएल गर्ग और पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश विशिष्ट अतिथि थे जबकि महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी,सैनाचार्य अचलानंद गिरी और रामस्नेही संत रामप्रसाद का सानिध्य श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि सभी अतिथियों ने चक्रधारी भगवान के दर्शन करने के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की। मुख्य आकर्षण रहा बालक-बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण स्वरूपों की जीवंत झांकी,जिसे देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए। राधा-कृष्ण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई,जिसमें भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित 300 सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले 300 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के हेमंत लालवानी,जगदीश कुमार,लक्की गोयल,कृष्णा गौड़,नवीन भाटी,नीतू कच्छवाहा,कन्हैया लाल सबनानी, पुखराज जांगिड़, मनीष गहलोत, प्रभांशु जोशी,दमयंती जांगिड़, तन्मय भाटी,मंजू प्रजापति,जितेंद्र राजपुरोहित,दिलीप मेहता,अक्षिता राजपुरोहित, भूमित्र जोशी और प्रदीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।सदस्यों ने मिलकर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि इस आयोजन ने जोधपुर की धार्मिक आस्था,सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता को नए आयाम दिए हैं। पश्चिम क्षेत्र के उपायुक्त विनीत बंसल ने भी परिवार के साथ मंदिर में दर्शन किए। भक्ति संगीत के रंग में डूबे इस आयोजन में सीमा सुरक्षा बल के जाज बैंड के जवानों ने ‘राधा कृष्ण संगीत सरिता’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जबकि राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के कलाकारों ने अपनी विशेष प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर बीएसएफ जाज बैंड एसडी करानी,गोपाल बहादुर,राजेंद्र कुमार,गुरमेल सिंह,महत खाखरैली, अमित राठौड,प्रताप देवनाथ,पीसी झा और महेंद्र कुमार का सम्मान किया गया।
राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के डॉ अरविंद कुमार जोशी, जसराज शर्मा,प्रधान राम,अरुण विश्नोई, भरत पंडित,त्रिलोक प्रजापत,समीर कुमार,रमेश कुमार,मोहित सिंह सोढा और रामदेव जांगिड़ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यापक व्यवस्थाएं संभालने वाले महेंद्र गहलोत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के लिहाज से प्रताप नगर थाना प्रभारी गोविंद व्यास ने अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्थाओं को संभाला।
हार्दिक बधाई के विज्ञापनों पर विशेष छूट का फायदा उठाएं,9414135588 पर संपर्क कीजिए