श्रीयादे माता जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
भजन संध्या में जुटे सैकड़ों लोग
जोधपुर,शहर में यादे माता जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रविवार को भजन संध्या में सैकड़ों लोग जुटे भव्य शोभायात्रा सोमवार को निकाली गई। झालामंड स्थित श्रीयादे माता धाम पर सोमवार को श्रीयादे माता जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर सात दिवसीय भागवत कथा की पूर्ण आरती हुई।
कलश यात्रा निकाली गई। संध्या पर भजन संध्या में स्वरूप प्रजापत,नरेंद्र कुमावत सहित अनेक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अग्नि नृत्य पर कलाकार थिरके। रविवार की रात में जागरण हुआ।
सोमवार को शोभायात्रा पाली रोड महाकालेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होकर झालामंड चौराहा,मोती मार्केट, श्रीयादे सर्किल से दोपहर 1 बजे श्रीयादे माता पावन धाम पहुंची। सुबह 10 बजे महाआरती के साथ मेला शुरू हुआ। सोमवार को श्रीयादे माता मंदिर रातानाडा प्रांगण से सुबह 10.30 बजे शोभायात्रा निकाली गई।
ये भी पढ़ें- 12वीं रोड पर रोडवेज चालक परिचालक से मारपीट
मुख्य अतिथि प्रसिद्ध मूर्तिकार जयपुर राजेंद्र अर्जुन प्रजापति,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,दिनेश भाई प्रजापति,समाज के पार्षद,सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास,शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर वनिता सेठ,कुंती परिहार, प्रदेश मंत्री शशि प्रकाश प्रजापत हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
यहां से निकली शोभायात्रा
शोभायात्रा नई सडक़, घंटाघर, त्रिपोलिया बाजार,आडा बाजार, जालोरी गेट होते हुए सरदारपुरा बी रोड से गांधी मैदान पहुंचकर विसर्जित हुई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews