राज्यपाल कलराज मिश्र 2 व 3 सितंबर को जोधपुर-पाली दौरे पर
जोधपुर,राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 2 व 3 सितंबर को जोधपुर-पाली दौरे पर रहेंगे।प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार 2 सितंबर को प्रातः 10.45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 10.55 बजे सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल 11.25 बजे सरदार पटेल यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे तथा 11.30 बजे विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3.35 बजे सर्किट हॉउस के लिए रवाना होंगे।
कार्यक्रम के तहत 5.40 बजे वे कायलाना जायेंगे तथा सांय 7 बजे सर्किट हॉउस आयेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हॉउस में करेंगे। शनिवार 3 सितंबर को राज्यपाल प्रातः 10.15 बजे जाडन-पाली के लिए रवाना होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews