राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े पहुंचे जोधपुर,गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत
जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े पहुंचे जोधपुर,गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत।राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार को जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा भी साथ थे।
इसे भी पढ़ें – बाल पीड़ित बालक/बालिका तक पीड़ित प्रतिकर योजना का लाभ पहुंचाने के सार्थक प्रयास होंगे
एयरपोर्ट पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह,पुलिस महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) विकास कुमार,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह सहित अनेक प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बागडे एयरपोर्ट से सीधे एमबीएम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए रवाना हो गए।