Doordrishti News Logo

सैनिकों से जुड़ी समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण

सशस्त्र बल झंडा दिवस

जयपुर, झंडा दिवस के उपलक्ष में जयपुर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा सशस्त्र बल झंडा दिवस का कार्यक्रम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रांगण में रखा गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सैनिक अधिकारी कर्नल रघुराज, मुख्य अतिथि कर्नल देव आनंद गुर्जर राष्ट्रीय अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति एवं कैप्टन लियाकत अली कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सशस्त्र बल झंडा दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने भारत सरकार ,राजस्थान सरकार एवं देशवासियों को सैनिकों के प्रति प्यार एवं सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए सैनिकों से जुड़ी हुई समस्याओं का विवरण दिया।

सैनिकों से जुड़ी समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण

भारतीय सेनाओं में नौकरी करते समय किसी सैनिक की गैर ऑपरेशन मौत होने पर अनुकंपा नौकरी का प्रावधान के अभाव में सैनिक के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए सैनिक की नौकरी के दौरान मृत्यु के पश्चात अनुकंपा नौकरी का प्रावधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। राजस्थान एक्स सर्विसमैन कोऑपरेटिव लिमिटेड में संविदा पर लगे पूर्व सैनिकों को मात्र ₹11000 मानदेय दिया जा रहा है जो कि गौरव सेनानी के आत्मसम्मान के साथ साथ भारत के न्यूनतम वेतन के विरुद्ध भी है, जिसको बढाया जाना चाहिए।

जैसलमेर स्थित भूमिहीन सैनिकों को 1984 की एप्लीकेशन पर आवंटित की गई जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बावजूद भी आज तक करीब 500 पूर्व सैनिकों को खातेदारी नहीं दी गई है, एवं वीरता पुरस्कार विजेता सैनिकों के सम्मान में राजस्थान सरकार द्वारा कॉलेज या स्कूल नामांतरण कीपैड प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी उस वीर सैनिक की मूर्ति लगाने में विभिन्न प्रकार के कानूनों की दुहाई देकर विलंब किया जाना जैसे मुद्दे उठाए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष कर्नल रघुराज सिंह ने कहा कि सरकारों द्वारा सैनिकों से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के रूपरेखा के बारे में चर्चा की। ही में भारतीय सेना द्वारा चीन को जवाब दिए जाने की कारवाइ पर भारतीय सैनिकों को बधाई देते हुए देशवासियों को आश्वासन दिलाया कि भारतीय सेना दुश्मन के हर जवाब देने को सदैव तैयार है।

कार्यक्रम के दौरान कैप्टन गोपाल सिंह, कैप्टन लियाकत अली खान समेत सैनिकों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कैप्टन गोपाल सिंह, सूबेदार मेजर शमशेर सिंह राठौड़, सूबेदार विष्णु सिंह जादौन, सूबेदार सुरेश कुमार शर्मा, सूबेदार मेजर एसके विश्वास, कैप्टन हर स्वरूप सिंह कसाना, कैप्टन भवानी सिंह, सूबेदार पृथ्वी सिंह, सूबेदार गिरधारी सिंह, कैप्टन मेघ सिंह राठौड़, कैप्टन अमन सिंह सहित प्रदेश भर से भूतपूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

बीकानेर का वांछित जोधपुर में एमडी व डोडापोस्त के साथ गिरफ्तार

January 15, 2026

हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा,12 तोले का छत्र बरामद

January 15, 2026

हथियार सप्लायर गिरफ्तार तीन आरोपी पहले गिरफ्तार

January 15, 2026

मेडिकल सिमुलेशन प्लेटफॉर्म MEDSIM पर हुई कार्यशाला

January 15, 2026

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026