सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी पहनेंगे टाई बेल्ट व आईडी कार्ड

जोधपुर,सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी पहनेंगे टाई बेल्ट व आईडी कार्ड। शेरगढ़ क्षेत्र के चाबा स्थित शहीद दमाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाबा में गुरुवार को टाई बेल्ट और डिजिटल पहचान पत्र का समारोह पूर्वक वितरण किया गया।

इसे भी पढ़ें – आईआईटी जोधपुर को ग्रैंड जूरी पुरस्कार

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह उज्जवल ने की। हाल ही में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में बताया था कि निजी विद्यालयों की अलग गणवेश होने के कारण सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों में हीन भावना विकसित हो सकती है। इसी से प्रेरणा लेते हुए स्थानीय विद्यालय में भी सभी बच्चों में समरूपता लाने के लिए कक्षा एक से बारह तक अध्ययनरत लगभग 300 विद्यार्थियों को डिजिटल आईडी कार्ड और बेल्ट वितरण किए गए।

जिन्हें पाकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। उज्ज्वल ने बताया सभी बच्चे बिना किसी सरकारी और निजी विद्यालय के भेद भाव के अध्ययन कर सके और सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी भी सकारात्मक भावना से विद्यालय आ सकें इसके लिए एक नवाचार की कोशिश की गई है।

इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी पूर्ण गणवेश और अनुशासन में विद्यालय आने की बात कही। कार्यक्रम में अमृतलाल,खींया राम,संजय जांगिड़,राकेश वर्मा,देवेंद्र यादव, महाराज सिंह,गोविंद सहाय मीणा, दिनेश सैनी,खेताराम,बबलू मीणा, अर्जुन सिंह राठौड़,खेंगार सिंह राठौड़ और पप्पा राम सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।