Doordrishti News Logo

समाचार अपडेट.. जोधपुर डिस्कॉम..

 

दो सौ किलो तांबे के फ्जूज तार बरामद,चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के बासनी थाना इलाके के न्यू पावर हाऊस रोड स्थित डिस्कॉम स्टोर से बड़ी तादात में तांबे के फ्यूज चोरी करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 200 किलो तांबे के फ्यूज बरामद कर लिए। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि डिस्कॅाम के न्यू पावर हाउस रोड स्थित मुख्यालय पर स्टोर में कार्यरत सहायक अभियंता आलोक पुत्र शांतिप्रसाद हर्ष ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 16-17 अगस्त की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने स्टोर के ताले तोडक़र वहां पर रखे हजारों रूपये कीमत के तांबे के फ्यूज चुरा लिए।

जिस पर पुलिस की एक टीम गठित करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम ने रातानाडा थाना इलाके की पांच बत्ती सांसी बस्ती के राकेश पुत्र लछाराम सांसी, उसकी पत्नी रेखा, जमना पत्नी रवि एवं हिना पत्नी पन्नालाल सांसी को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम ने 200 किलो माल बरामद कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। चोरी का और भी माल बरामद होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस अब चारों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

ये भी पढें – राष्ट्रीय स्तर की वादविवाद प्रतियोगिता में तमन्ना बोहरा प्रथम

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: