चार पहिया वाहन लेकर आए, लाखों का तंबाकू उत्पाद चुराया
जोधपुर, शहर के भादू मार्केट स्थित आईटीसी के एक गोदाम में रविवार- सोमवार की तड़क़े अज्ञात चोरों ने बड़ी सेंध लगाकर लाखों का तंबाकू उत्पाद चुरा ले गए। शटर के ताले तोड़े फिर उसे उठाकर भीतर प्रवेश किया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैदा हुआ है।
आज सुबह सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया। चोरों की संख्या दो से ज्यादा है। नकबजन सिर पर कैप लगाए दिखे है। पुलिस अब संदिग्ध की तलाश में लगी है।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि भादू मार्केट में आईटीसी कंपनी के तीन गोदाम हैं।
रविवार- सोमवार की तड़क़े अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ा फिर शटर को उठाकर अंदर प्रवेश किया। नकबजन किसी चार पहिया वाहन में सवार होकर आए। इन लोगों वहां से लाखों की नगदी और लाखों का तंबाकू उत्पाद चुरा ले गए। घटनाक्रम से प्रतीत हुआ है कि पहले इसकी रैकी गई है। बाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।

आईटीसी के तीन गोदाम इलाके में हैं। गत 21 फरवरी को भी यहां पर चोरों ने सेंध का प्रयास किया था।उल्लेखनीय है कि आईटीसी कंपनी के एक गोदाम में गत दिनों रात के समय भीषण आग लग गई थी। जिसमें भी लाखों का नुकसान हुआ था। फिलहाल चोरी के प्रकरण में चौहाबो पुलिस तफ्तीश में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
>>> फंदा लगाने से पहले पत्नी को किया फोन, फिर झूल गया

