जोधपुर, जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ासला गांव स्थित गाला भोमियाजी मंदिर में करीबन डेढ़ महिने पहले सेंध लगाकर चांदी के छत्र व चांदी के तार चोरी करने के मामले का पटाक्षेप करते हुए मतोड़ा थाना पुलिस ने नकबजन व चोरी का माल खरीदने वाले ज्वैलर को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि गत 22 व 23 दिसंबर की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने गाला भोमियाजी मंदिर पड़ासला में सेंध लगाकर चांदी के छत्र व चांदी के तार चुरा लिए थे। जिसके बाद मंदिर के पुजारी किसनाराम की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई। उक्त मामले में मतोड़ा थाना पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट पर जालोर जिले के चितलवाना थानान्तर्गत बिरावा निवासी 22 वर्षीय शंकर गिरी पुत्र नेमगिरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसके बाद उसने अपने सहयोगी मोटाराम के साथ मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। मतोड़ा थाना पुलिस ने नकबजन शंकर गिरी से मिली जानकारी के बाद चोरी किए गए चांदी के छत्र व चांदी के तार खरीदने वाले ज्वैलर मूलत: श्री बालाजी थानान्तर्गत छीला हाल नागौर जिले के खींवसर निवासी 43 वर्षीय कैलाशचंद्र पुत्र गिरधारीलाल सोनार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेते हुए चोरी के खरीदे गए चांदी के छत्र व तार बरामदगी के प्रयास शुरू किए है।