50 लाख के सोने का गबन: 500 ग्राम की बजाय निकला 384 ग्राम

  • वह भी नकली था
  • जयपुर कोरियर कंपनी ब्रांच मालिक ने दी पुलिस में रिपोर्ट

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),50 लाख के सोने का गबन: 500 ग्राम की बजाय निकला 384 ग्राम। जयपुर से जोधपुर आए एक कोरियर कंपनी के ब्रांच मालिक को नकली सोना थमा दिया गया। पांच सौ ग्राम सोने के बदले में 384 ग्राम गोल्ड दिया गया। जिसे भी बाद में जांच की तो वह भी नकली निकला। यहां स्थानीय सरदारपुरा रेलवे स्टेशन पर ज्वैलरी शॉप पर काम करने वाले दो लोगों के खिलाफ अब धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कराया गया है। सोने की अनुमानित कीमत 50 लाख है।

सरदारपुरा थाने के एसआई दीपलाल को इसकी जांच सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार मूलत: झुंझूनु के नवलगढ़ हाल माणक चौक जयपुर के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश सैनी ने यह रिपोर्ट दी है। इनका कहना है कि वे जयपुर में चौड़ा रास्ता स्थित एक कोरियर कंपनी के ब्रांच मालिक है। उन्हें कंपनी की बेंगलुरु ब्रांच से ज्वैलरी का पार्सल आया जिसे रूकमणि ज्वैलर्स जोधपुर को डिलीवर करना था। रिपोर्ट में सुनील ने बताया कि वह 2 अक्टूबर को जयपुर से रात 11 बजे बस से रवाना होकर 5.30 बजे जोधपुर पहुंचा। यहां पहुंचने पर रूकमणि ज्वैलर्स के प्रतिनिधि से फोन पर बात की जिस पर प्रतिनिधि बोला कि उनका कारीगर महेंद्र पार्सल लेने आ रहा है और महेंद्र के नंबर उन्होंने सुनील को वॉट्सऐप पर भेज दिए। फिर वह पार्सल महेंद्र को दे दिया और रूकमणि ज्वैलर्स के प्रतिनिधि से बात करवा दी।

इसके बाद पार्सल के बदले 500 ग्राम सोना सुनील को उनसे लेना था। महेंद्र ने सोने का 500 ग्राम बिस्किट उसे दे दिया। इसके बाद वह वापस जयपुर चला गया और 500 ग्राम सोना बेंगलुरु ब्रांच में पहुंचा दिया।

त्योहार के मद्देनजर कालिका व आर्ट टीम ने किया रूट मार्च

पार्सल चैक करने पर मिला 384 ग्राम गोल्ड,वह भी नकली 
बेंगलुरु में पार्सल का वजन चैक किया तो उसमें 500 ग्राम वजन की बजाय 384 ग्राम वजन निकला। इसके बाद उस सोने के बिस्कुट की जांच की गई तो वह भी नकली पाया गया। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु से फोन आया और पूरी घटना की पूरे मामले की जानकारी दी गई। इस पर सुनील ने फोन किया तो दोनों नंबर जिन से बात हुई थी वह बंद आ रहे हैं।

502 ग्राम कुछ मिलीग्राम सोना वापिस लेना था 
रिपोर्ट में बताया कि परिवादी को पार्सल के बदले में 502 ग्राम कुछ मिलीग्राम सोना उनसे वापस लेना था जो मुझे 500 ग्राम का बिस्किट 999 का मिल गया और कुछ मिलिग्राम कम था उसका मुझे 27,000 रुपए और कोरियर चार्ज 18 हजार और कुल 45 हजार रुपए प्राप्त किए थे।

बैंगलूरू में लगा पता 
परिवादी सुनील बाद में जोधपुर से सुबह 7 बजे रोडवेज बस के द्वारा जयपुर पहुँच गया। शाम को 500 ग्राम सोना जयपुर से वाया हैदराबाद होते हुए बैंगलोर मेरी ब्रांन्च में पहुंचा दिया। उसके बाद मेरी बैंगलोर ब्रान्च का स्टाफ बैंगलोर वाली पार्टी को पार्सल देने गया तो डेली के हिसाब से बैंगलोर वाली पार्टी ने वजन चैक किया जिसमें जो 500 ग्राम का सोने का बिस्किट था जिस पे छपाई 500 ग्राम की थी उसका वजन 384 ग्राम और कुछ मिली निकला इसके बाद सोने की गुणवता जांच में यह नकली मिला।