डॉक्टर दंपती के घर से सोने के आभूषण चोरी,नौकरानी पर संदेह

जोधपुर,डॉक्टर दंपती के घर से सोने के आभूषण चोरी,नौकरानी पर संदेह। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दंपती के घर में अलमारी से सोने के आभूषण चोरी हो गए।

यह भी पढ़ें – यूनियन की मान्यता के चुनाव के लिए किया रेल कर्मियों से संपर्क

आभूषण चोरी में उन्होंने घर पर काम करने वाली एक नौकरानी पर संदेह जताया है। मामले को लेकर शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने अग्रिम जांच आरंभ की है।

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि मूलत: मेड़तासिटी के कुड़ाया हाल मथुरादास माथुर अस्पताल में क्वार्टर में रहने वाले डॉक्टर राजेंद्र चौधरी पुत्र शेराराम ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उनकी पत्नी भी डॉक्टर है। वे दोनों ड्यूटी पर रहते हैं। घर में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक एक कामवाली साफ सफाई के लिए आती है।

1 अक्टूबर को जब अलमारी को संभाला तो उसमें रखे सोने के दो हार,एक चेन और कानों की रिंग नहीं मिली। उन्होंने अपनी नौकरानी पर संदेह जाहिर करते हुए रिपोर्ट दी है। एएसआई ओमसिंह इसमें अब जांच कर रहे हैं।