जोधपुर की मेधा ज्योति हरेक स्थान पर प्रकाश फैलाती है- शेखावत

-जापान का कुमामोटो शहर जल संसाधन तकनीकी के इस्तेमाल का अनोखा उदाहरण

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों जापान में चतुर्थ एशिया-पेसेफिक वाटर समिट में भाग लेने गए हुए हैं। रविवार को जोधपुर निवासी बुध सिंह और आकाश गोयल ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से कुमामोटो पहुंच कर भेंट की। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की फोटो साझा करते हुए शेखावत ने कहा कि जोधपुर की मेधा ज्योति हरेक स्थान पर प्रकाश फैलाती है। मुझे बहुत खुशी हुई कि जापान के ओसाका में कार्यरत बुध सिंह और आकाश गोयल मुझसे मिलने कुमामोटो आए। परदेश में अपने लोगों से मिलना कुछ समय के लिए जोधपुर का अहसास करा गया। दोनों ही बड़े सभ्य, सरल और विनम्र हैं।

जोधपुर की मेधा ज्योति हरेक स्थान पर प्रकाश फैलाती है- शेखावत

कुमामोटो जल स्रोतों के सदुपयोग का अनुकरणीय आदर्श

जापान का कुमामोटो शहर जल संसाधन तकनीकी के इस्तेमाल का अनोखा उदाहरण है। यहां वॉटर सप्लाई ऑपरेशन सेंटर समेत अन्य सेवाओं की जानकारी ली। विशेषकर प्राकृतिक जल स्रोतों से सीधे घरों में वॉटर सप्लाई की व्यवस्था को समझा। कुमामोटो को कुएं, झरने व अन्य जल स्रोतों के सदुपयोग का अनुकरणीय आदर्श कहा जा सकता है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने चुओ-कु में ऐतिहासिक कुमामोटो किले की प्रतिष्ठा का परिचय प्राप्त किया। यहां भ्रमण से जापानी इतिहास, सभ्यता- संस्कृति का विवरण मिला। शेखावत ने कहा कि अपनी मूल संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन जापान की विशेषता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews