Doordrishti News Logo

जोधपुर, बरकतउल्ला खान स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कमला नेहरू नगर स्थित मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की दसवीं की छात्रा शाहिन बानो ने 46 से 48 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, सातवीं की छात्रा असमा खान ने सब जुनियर के 44 से 46 किलो भार वर्ग में ब्रान्ज मेडल व दसवीं की छात्रा अक्शा खान ने जूनियर वर्ग के 48 से 50 किलो भार वर्ग में ब्रान्ज मेडल जीता है।

girls-won-medal-in-district-level-boxing
पीटीआई आलीशान बेगम ने बताया कि जिला स्तर पर इस खेल उपलब्धि से स्कूल में खुशी की लहर है। सभी अध्यापकों ने खेल क्षेत्र में इस बेहतरीन कीर्तिमान के लिए विजेता छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, सीईओ मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, स्कूल प्रिंसीपल अज़ीमुश्शान, समस्त स्कूल स्टाफ एवं सोसायटी से जुडे़ सभी लोगों ने विजेता खिलाड़ियों की हौंसला अफज़ाई किया।