प्रशिक्षण शिविर शुरू

जोधपुर, बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, उन्हें आत्मरक्षा में सशक्त करने के लिए महिला शक्ति आत्मरक्षा केंद्र में प्रशिक्षण आरंभ किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निर्मला बिश्नोई ने बताया कि बालिकाओं और महिलाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के लिए ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते प्रशिक्षण केंद्र बंद कर दिया गया था। जिसे सोमवार से पुलिस लाइन में आरंभ किया गया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरीके से पालना की जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर में 10,10 महिलाओं के 2 बैच बनाकर उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। हर रोज शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के लिए 13 वर्ष से अधिक बालिकाओं के लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र से भी संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़े – आपसी विवाद में घर में घुसकर जानलेवा हमला

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews