जोधपुर, क्रिसमस डे के अवसर पर जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी ने कोरोनावायरस से बचने का संदेश देते हुए जोधपुर के दल्ले खां की चक्की चौराहे स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ इस त्यौहार को मनाया और तोहफे बांटने के अलावा मास्क वितरण करने के साथ उनके हाथ सैनिटाइज भी कराए गए।
सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की उपाध्यक्ष प्रीति आर्य ने बताया कि सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की टीम ने कच्ची बस्ती में पहुंचकर पहले बच्चों के हाथ सेनेटाइज करवाएं और उसके बाद प्रत्येक बच्चे के अपने हाथों से मास्क लगाए तथा परिवार के अन्य सदस्यों को भी मास्क का वितरण किया। इस दौरान सत्यमेव जयते परिवार के सदस्यों ने प्रत्येक बच्चे को गिफ्ट भी वितरित किए और कोरोनावायरस से बचने के तरीके बताने के साथ सावधानी बरतने के लिए आव्हान किया गया। इस अवसर पर सत्यमेव जयते परिवार के सदस्य ललित सुराणा, श्रेणिक जैन, अजीत सिंह राठौड़, बिंदु भंडारी, संतोष मेहता, अमृता एस दूदिया, फरजाना चौहान, रेणुका मालवीय, डिंपल मालवीय, हिना परिहार, दिव्या दाधीच, तरन्नुम खान, तबस्सुम खान, वर्षा भंडारी, प्रिया कोरपाल, हेमंत लालवानी, भवानी सिंह गहलोत, संतोष माहेश्वरी, दिनेश बालानी, परमजीत, निश्चल सोलंकी, वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।