ghoomars-local-site-scene-bus-facility-started-on-world-tourism-day

विश्व पर्यटन दिवस पर घूमर की लोकल साइट सीन बस सुविधा शुरू

आरटीडीसी के चेयरमेन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ व राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बोराणा ने जयपुर से हरी झण्डी दिखाकर किया वर्चुअल शुभारंभ

जोधपुर,राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ व राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने जोधपुर में आरटीडी सी की होटल घूमर द्वारा शुरू की गई लोकल साइटसीन बस सुविधा को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जयपुर से वर्चुअल कार्यक्रम में हरी झण्डी दिखाकर शुरूआत की।

आरटीडीसी के चेयर मैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पूरी दुनिया में राजस्थान का नाम पर्यटन मानचित्र पर विशेष रूप से अंकित है। यहां की स्थापत्य कला,संस्कृति,किले,हवेलियां यह सब हमारे लिए गौरव की बात है। पूरी दुनियां के पर्यटक राजस्थान में आते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चार वर्षो में आरटीडीसी व पर्यटन विभाग ने बेहतरीन कार्य कर नये आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने जोधपुर के आरटीडीसी होटल घूमर के महा प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह द्वारा साईट सीन सुविधा बस के शुभारंभ कराने की पहल को सुखद व अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि मारवाड़ में इस पर्यटन बस के माध्यम से और सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चार आरटीडीसी होटल्स सिलीसेढ,पुष्कर की सरोवर,नाथद्वारा की गोकुल होटल व सवाई माधोपुर की होटल झूमर बावड़ी के विकास के लिए पर्यटन विकास बोर्ड का गठन कर बजट जारी कर दिया है।

इन पर्यटन स्थलों की रहेगी साईन सीन सुविधा

आरटीडीसी घूमर होटल के महाप्रबंधक मानवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि साईट सीन बस प्रातः 9 बजे होटल घूमर परिसर से प्रस्थान करेगी व मेहरानगढ,जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस,मण्डोर गार्डन, कायलाना लेक व माचिया सफारी पार्क व सरदार म्यूजियम का साईट सीन करवाकर सायं 6 बजे लौटेगी। उन्होंने बताया कि बीच में लंच के लिए घूमर होटल आयेगी। उन्होंने बताया कि साईट सीन के लिए पांच सौ रूपये प्रति व्यक्ति दर निर्धारित की गई है। घूमर से प्रातः 8 बजे गुढा विश्नोइयान, खेजड़ली,कांकाणी व सालावास विलेज सफारी बस,जीप व्यवस्था रहेगी जो दोपहर 1 बजे लौटेगी व प्रातः 5 बजे होटल घूमर से खींचन, सूर्य मंदिर व सच्चियामाता मंदिर ओसियां दर्शन के लिए भी जीप, बस व्यवस्था रहेगी व दोपहर 1 बजे पुनः लौटेगी।

इनकी रही उपस्थिति

जयपुर पर्यटन भवन में प्रबंध निदेशक विजयपाल सिंह,पर्यटन निदेशक रश्मि शर्मा,जोधपुर में उप निदेशक पर्यटन विभाग भानू प्रताप,सहायक निदेशक सरिता फिड़ोदा,जोधपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएम बूूब, जोधपुर ट्यूरिस्ट गाईड एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह मेड़तिया,जोधपुर गाईड एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेदसिंह,गाईड घनश्याम सिंह, गोरधन सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह उदावत, भरत सिंह,पूरण सिंह भाटी,जोधपुर होटल एसोसिएशन के सचिव राजेश सिंघवी,अजीत सिंह राठौड़,डॉ आदम सिंह सहित पर्यटन,होटल्स व गाईड्स एसोसिएशन से जुड़े लोग उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews