जोधपुर, भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा की आम सभा और पारितोषिक वितरण समारोह मोटर मर्चेंट एसोसिएशन हॉल मैं संपन्न हुआ परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि कोरोना काल के कारण गत वर्ष 2019-20 की द्वितीय आमसभा अब सम्भव हो पाई है। इस सभा में सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा द्वारा प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया जिसमे उन्होने वर्षभर के कार्यों का वर्णन किया। वित्तसचिव पुखराज फोफलिया ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ प्रभात माथुर ने परिषद द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों के बारें में सदन को बताया और परिषद की विभिन्न सत्र की गतिविधियों की जानकारी दी। केन्द्रीय सेवा समिति सदस्य अनिल गोयल ने राम मन्दिर निर्माण में सदन से सहयोग की अपील की। प्रान्तीय महासचिव जेपी शर्मा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सीता राम राठी तथा प्रान्तीय वित्तसचिव रामकिशन भूतड़ा, जिला प्रमुख लोकेश मित्तल ने जोधपुर मुख्य शाखा को प्रान्त में श्रेष्ठ शाखा के फलस्वरुप प्रस्श्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परिषद परिवार के बच्चों को विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर डॉ वर्षा कन्जानी, गौरव दवे, कीर्ति पारिक, रिषीता बल्दवा, अर्णव सिंघल, चारुल बंग,चेष्टा बंग, आरुषि बूब, वेदा राठी, निकिता प्रजापत, अनय माथुर, अवनी भूतड़ा, श्लोक बिस्सा, आस्था माथुर को परितोषिक वितरण किया गया। परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता में महेन्द्र सिंह, जीया राम, पारिजात खान, परवीना खान , ईश्वर चंद्र शर्मा, नीतू शर्मा और निखिल चौहान को प्रश्स्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह में नये सदस्यों को सप्त्नीक शपथ दिलाई गई। कोरोना काल के दौरान परिषद सदस्यों किशन दास बिरला,नन्द लाल भाटी, दिनेश शर्मा, कचान्द रतन मुथा, गोविंद डागा, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, अजय माथुर और जसराज जोशी को कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया। संचालन प्रो विष्णु दत्त दवे ने किया। बालिका सप्ताह के उपलक्ष में अर्चना बिरला और शशि गोयल ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान परिषद सद्स्य उपस्थित थे।