जेमडा गोल्ड मेडल प्रिमियर लीग 8 व 9 मार्च को

जोधपुर(डीडीन्यूज),जेमडा गोल्ड मेडल प्रिमियर लीग 8 व 9 मार्च को। जोधपुर इलेक्ट्रीकल मशीनरी डिलर्स एसोसियेशन के तत्वाधान में जेमडा गोल्ड मेडल प्रिमियर लीग-2025 का आयोजन 8 व 9 मार्च को परमार ग्रीन्स,जोधपुर में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 11 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान

अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि यह संस्था का क्रिकेट लीग का तीसरा सीजन है। सभी व्यापारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम संस्था की नई पीढ़ी के मेलजोल व व्यापार को नई ऊचाईयो पर ले जाने के लिये किया जा रहा है।

संयोजक अशोक माथुर ने बताया कि इस लीग में कुल 9 मैच होगें जिसमें 6 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक टीम 2 मैच खेलेगी,प्रत्येक ग्रुप के टॉप दो विजेता टीमों के बीच सेमीफाईनल 9 मार्च को खेला जायेगा व उसी दिन जीती हुई टीमों के बीच डे-नाईट फाईनल मैच खेला जायेगा।