गहलोत की निकृष्ट नकारा सरकार को जनता-2023 में विदा करेगी-देवनानी

जोधपुर, भाजपा के चिंतन शिविर में शिरकत करने आए भाजपा जोधपुर संगठन प्रभारी पूर्व मंत्री वासुदेव दवनानी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल है। अपराध पर गहलोत सरकार की कोई नकेल नहीं है जबकि खुद गहलोत गृह विभाग संभाल रहे हैं। जोधपुर में शनिवार शाम दिन दहाड़े रातानाडा क्षेत्र में फायरिंग की घटना को देवनानी ने निंदनीय बताया और कहा कि यह गहलोत के घर में तीसरी वर्ष गांठ पर हुआ जिसमें एक व्यक्ति को जान गवानी पड़ गई।

देवनानी ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने तीन वर्ष का कार्यकाल केवल अपनी सरकार को अपनाने से बचाने में ही गंवाया है। भ्रम फैलाने में माहिर अशोक गहलोत के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के तीन वर्ष का मतलब किसानों व युवाओं से झूठे वादे, वादा खिलाफी, अपराध में शीर्ष पर राजस्थान,प्रदेश में बहन बेटी कहीं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के जनविरोधी कार्यों की लम्बी सूची है इसकी दोषी कांग्रेस सरकार जिसकी सजा प्रदेश की जनता कांग्रेस को 2023 में राजस्थान से सदा-सदा के लिए विदा कर देगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews