जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को कोविड 19 संक्रमण की स्थिती, वैक्सीनेशन व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, गृह सचिव अभय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी साम्मिल थे। इसमें सभी संभाग व जिलों के संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर व जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुए।

Gehlot reviews review of Covid infection, vaccination, Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme

बैठक में जोधपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र से महापौर उतर कुंती देवड़ा, पूर्व जेडीए चैयरमेन राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व राजसीको चैयरमेन सुनील परिहार, भारत सेवा संस्थान के नरपत सिंह कच्छावाह, सईद अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने आमजन के हित में चलाई गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम इस योजना में अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

Gehlot reviews review of Covid infection, vaccination, Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme

बैठक में संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ जीएल मीणा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण पुरोहित, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, एमडीएमएच अधीक्षक डाॅ एमके आसेरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील के पंवार, सीएमएचओ डाॅ बलवन्त मण्डा सहित अन्य सम्बधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।