विद्युत लाइन डालते क्षतिग्रस्त हुई गैस पाइप लोगों में मचा हडक़ंप
- बड़ा हादसा टला
- लाइन दुरूस्त की
जोधपुर,(दूरदृष्टीन्यूज)विद्युत लाइन डालते क्षतिग्रस्त हुई गैस पाइप लोगों में मचा हडक़ंप। शहर के निकट तनावडा-सालावास रोड पर जेसीबी से विद्युत लाइन का कार्य करते समय शनिवार को गैस की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके चलते गैस रिसाव होना शुरू हो गया। जिससे मौके पर हडक़ंप मच गया। इधर अलर्ट मिलने के बाद एजी एंड पी कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और करीब पंद्रह मिनट में गैस रिसाव को बंद किया।
इसे भी पढ़ें – रानीखेत एक्सप्रेस पहली बार दौड़ी इलेक्ट्रिक इंजन से
गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। जिस जगह पर गैस रिसाव हुआ। वहां पर दो बिजली ट्रांसफार्मर भी लगे हुए थे। इसके पास ही इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप भी था। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था।
गैस कंपनी की ओर से पेट्रोलियम और खनिज पाइपलाइन अधिनियम 1962 के तहत बिना किसी सूचना के गैस पाइपलाइन की खुदाई करना अपराध है। जिसका उल्लंघन करने पर 25 करोड़ रुपए तक का जुर्माना और तीन साल तक की कैद भी हो सकती है। इस पूरे मामले को लेकर गैस कंपनी की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है।