जोधपुर, मंगलवार को राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में दसवीं और 12वीं की छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्य सरकार द्वारा 75% से ऊपर नम्बर लाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Gargi Award to 10th and 12th girl studentsसयुंक्त निर्देशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि बसंत पंचमी के पर्व पर छात्राओं को सम्मान के साथ गार्गी एवं प्रोत्साहन 2021 से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा जोधपुर शहर द्वारा आयोजन ब्लॉक की स्कूल 2923 छात्राएं का चयन हुआ। जिसमें अट्ठारह प्रियदर्शी पुस्कार और 12वीं कक्षा की छात्राएं कला वर्ग में 730, विज्ञान वर्ग में 660, वाणिज्य वर्ग में 322 का चयन हुआ। दसवीं कक्षा की छात्राएं कुल 1211 का चयन हुआ।

Gargi Award to 10th and 12th girl studentsसभी छात्राओं को गार्गी पुरस्कार व प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, कांग्रेस नेता अयूब खान, संयुक्त निर्देशके शिक्षा विभाग प्रेमचंद सांखला, मुख्य शिक्षा अधिकारी कैलाश राम गोयल, पार्षद कुश गहलोत, नवीन विद्यालय प्रधानाचार्य रिहाना बानो आदि शिक्षक गण मौजूद थे। छात्राएं गार्गी पुरस्कार लेकर उत्साहित नजर आई। महापौर कुंती देवड़ा ने कहा की राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना फलीभूत हुई इससे छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। अन्य छात्राएं इनको देखकर सीख भी लेती हैं कि अबकी बार वे भी उस पुस्कार में चयनित होंगी। कोराना काल में जो पढ़ाई की कमी हुई है। वह अब सुरक्षित रहकर ध्यान रखते हुए अपने लक्ष्य को पूरा करें। प्रेमचन्द सांखला ने धन्यवाद ज्ञापत किया।