Gangster Raju Theth Murder
सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट को गोलियों से भूना,एक अन्य की भी मौत
- लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली
- एक गम्भीर घायल में अस्पताल में भर्ती
- पूरे राज्य में पुलिस की नाकेबंदी
- पुलिस अधिकारी मौके पर
- राजू ठेहट को फोटो खिंचवाने के लिए बाहर बुलाया,गोली मारी
- कोच की ड्रेस में आए बदमाश
- वीडियो बना रहे पिता-पुत्र को भी गोली मारी
- पिता की मौत,पुत्र गम्भीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती
- हत्यारे कर लूटकर भागे,लूटी कर को छोड़ कर दूसरी कर लूटकर भागे
- आनंदपाल एनकाउंटर के बाद दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी
Gangster Raju Theth Murder : सीकर, राजस्थान के सीकर में उद्योग नगर में शनिवार सुबह घर के बाहर ही गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी। यहां चली गोली से एक अन्य व्यक्ति भी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र के कुछ लोग वहां पहुंचे,लोगों ने तुरन्त उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीजीपी के आदेश पर पूरे राज्य में नाकाबंदी की गई है।(Gangster Raju Theth Murder)
ये भी पढ़ें- प्रदेशभर में दस हजार चौपालों का आयोजन होगा-शेखावत
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सीकर के पिपराली रोड उद्योग नगर में कुछ बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मारी। उनकी गोली से एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। एक बदमाश ने पीले रंग की कोचिंग की ड्रेस पहनी थी। उन्होंने राजू ठेहट को अपने साथ फोटो खिंचवाने के लिए बाहर बुलाया। फोटो खिंचाने के बहाने उसे गोली मार दी। (Gangster Raju Theth Murder)
राजू ठेहट शराब और प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ा है। सवेरे करीब दस बजे पहले चार लड़के कोचिंग की ड्रेस पहनकर आए और फोटो लेने के लिए पूछा। राजू घर के बाहर ही खड़ा किसी से फोन पर बात कर रहा था उसी समय बदमाशों ने राजू पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। पास ही खडे़ एक पिता पुत्र ने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनको भी गोली मार दी। गोली लगने से पिता की मौत हो गई और बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Gangster Raju Theth Murder)
ये भी पढ़ें- दिल्ली मंडल पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से ट्रेनों का संचालन प्रभावित
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा ने ट्वीट कर हत्याकांड की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट के अनुसार रोहित गोदारा ने ट्वीट में लिखा कि आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला लिया है। राजू ठेहट की हत्या हुई है उसकी पूर्ण जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य लेता हूं। ये हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलबीर की हत्या में शामिल था। जिसका बदला आज हमने इसे मारकर पूरा कर लिया है। रही बात हमारे दुश्मनों की तो उनसे भी जल्द मुलाकात होगी जय बजरंबली।(Gangster Raju Theth Murder)
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह पिपराली रोड पर उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर के पास हॉस्टल के गेट पर राजू ठेहट को चार हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चों से मिलने आया एक व्यक्ति भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया, उसकी भी मौत हो गई। इस घटना के बाद सीकर सहित पूरे राज्य में सनसनी फैल गई। घटना के बाद सीकर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।(Gangster Raju Theth Murder)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
सीकर जिले में चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। राजस्थान में हिस्ट्रीशटर राजू ठेहट हत्याकांड ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। तेजा सेना ने आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर सीकर बंद का आह्वान किया है। इस हत्याकांड के बाद सीकर में बाजार बंद करने शुरु कर दिए गए हैं। आसपास के जिलों में पुलिस ने नाकाबंदी की है। हत्यारे कार लूटकर भागे थे। बताया गया कि कार सीकर में एक सुनसान जगह खड़ी मिली हत्यारों ने उस कार को वहीं छोड़कर दूसरी एक क्रेटा कार लूट कर भागे। पुलिस कार की लोकेशन ट्रेस कर रही है।(Gangster Raju Theth Murder)
आनंदपाल गिरोह से राजू ठेहट की रंजिश चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग मिलकर काम कर रहे थे। कथित तौर पर लॉरेंस गैंग के हिस्ट्री शीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेहट की मौत की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने आनंदपाल और बलवीर की हत्या का बदला लेना बताया है। पुलिस के अनुसार पिपराली रोड पर गैंगस्टर राजू ठेहट पर तीन राउड की फायरिंग की गई।(Gangster Raju Theth Murder)
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता रविवार को
गोली मारने के बाद हत्यारों ने जमीन पर पड़े राजू को चेक किया कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है। हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा फिलहाल अजरेबेजान से लॉरेंस एंड गोल्डी की क्राइम कंपनी चलाता है। वह भारत में वांछित है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि बदमाश 10 साल से राजू ठेहट को मारने की योजना बना रहे थे।आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद भी दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी।(Gangster Raju Theth Murder)
राजू ठेहट कई बार जेल जा चुका था। वह कई सालों तक जेल में बंद रहा। राजू कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के साथ बीकानेर जेल में भी लम्बे समय तक बंद रहा था। राजू ठेहट के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश,लूट,डकैती,लोगों को धमकी देकर वसूली करने जैसे सैंकड़ों के आरोप हैं। इन आरोपों में वह कई बार लम्बे समय तक जेल भी जा चुका है कई बार वह जमानत पर बाहर भी आया था।(Gangster Raju Theth Murder)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews